बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में आज़ाद चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल शकूर उर्फ़ कलवा , सचिव महताब खान चाँद, कॉर्डिनेटर मोहम्मद अहमद की ओर से आज़ाद मार्केट में सिलाई, कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स सेंटर के उदघाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाजी तस्लीम अहमद ने शिरकत की और महिलाओं एवं बालिकाओं को इस सेंटर में कोर्स सीखने के लिए प्रोत्साहित किया
जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कार्यक्रम में कहा कि सेवा भाव से होने वाले हर काम में वह सारथी की भूमिका अदा करेंगे। सेवा से स्वर्ग मिलता है और सेवा ही धर्म है। मानव सेवा से स्वर्ग मिलता क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं ।
विशिष्ट अतिथि चेयरमैन इंजीनियर मौअ्अजम ने कहा कि जो लोग सेवा का भाव मन में लेकर काम करते हैं वह सराहनीय कदम है जिसकी सराहना होना चाहिए
कार्यक्रम में रोजी-रोटी से जोड़ने वाले सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटिशन के केन्द्र को खोलें जाने की सभी वक्ताओं ने प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कार्य और सेवा कार्य बताया। अब्दुल शकूर की अध्यक्षता व महताब खान चांद के संचालन में सम्पन्न हुए
कार्यक्रम को वसीम बख्श अमित कुमार मोहम्मद अहमद , महक खान , राकेश कुमार , नरेंद्र , रवि ,राजू घाघट मौहम्मद फरमान नाजिम अहमद संजय मेहरा सुशील आर्य मौसूफ वासिफ मोनिस अहमद सुमन वर्मा आदि ने सम्बोधित किया
जबकि बड़ी संख्या में नगर व आसपास क्षेत्रों की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लेकर सेवा कार्य की सराहना करते हुए ट्रस्ट के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर यूसुफ कुरैशी, जाहिद अंसारी, अनवर ख़ान मंसूब, मौसूफ़ वासिफ, शमीम अहमद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद
© Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…