Bijnor Express

नजीबाबाद में तमंचे के बल पर की थी मुशी से लूट, पुलिस ने तीन लूटेरों को किया गिरफ्तार

बिजनौर के नजीबाबाद में गोदाम से आ रहे व्यापारी के दो कर्मचारियों के साथ तमंचों के बल पर हुई लूट का पुलिस ने खुलस्सा कर दिया है गोदाम बंद कर घर लौट रहे थे व्यापारी के कर्मचारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने थैला छीन लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर धारा 392 अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों को नयायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी

आप को बता दे पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नजीबाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जा रहे अभियान के तहत थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूटी गयी सम्पत्ति में से 8840/- रू0 नकद व एक चाबियों का गुच्छा मय थैले के साथ अभियुक्त कलुवा उर्फ राजीव उम्र 23 वर्ष पुत्र महावीर निवासी ग्राम जोगरमपुरी थाना नगीना देहात, आकाश उम्र 26 वर्ष पुत्र सुनील निवासी ग्राम जोगीरामपुरी थाना नगीना देहात व दीपेन्द्र उम्र 30 वर्ष पुत्र सुम्मेर निवासी ग्राम जोगीरमपुरी थाना नगीना देहात को रायपुर तिराहे से करीब 70-80 मी0 की दूरी पर गिरफ्तार किया

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया गया कि 11 जनवरी को तरुण अग्रवाल पुत्र सुभाषचन्द्र अग्रवाल निवासी मौ सेवाराम थाना नजीबाबाद के नौकर देवेन्द्र प्रजापति वादी के गोदाम को बन्द करके मोपेड (विक्की) से रास्ते में कोटद्वार ओवर ब्रिज पर सामने मोटर साइकल लगाकर गोदाम के रजिस्टर,चाबियों का गुच्छा व करीब 50000/- रू0 नकद 02 मोबाईल फोन छीन लिए थे जिसके सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर धारा 392 अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों को नयायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!