Bijnor Express

बिजनौर में किसकी मिलीभगत से काटे जा रहे है हरे भरे आम के पेड़

▪️60 पेड़ों को काटने की अनुमति आड़ में पूरे हरे भरे बाग को काटने की तैयारी।

जिला बिजनौर वन विभाग पर्यावरण को दर किनार कर लगातार हरे भरे आम के पेड़ कटवाने के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है वहीं जिला बिजनौर की तहसील नजीबाबाद के ग्राम पुरुषोत्तमपुर स्थित में भी एक बाग में हरे भरे आम के पेड़ों का कटान किया जा रहा है उक्त बाग में लगभग 230 आम के पेड़ बताए जा रहे हैं, जिसमें वन विभाग की ओर से मात्र 60 पेड़ों की काटने की अनुमति प्रदान की गई है

हल्का लेखपाल व साहनपुर वन रेंजर पर मिली भगत से राजस्व को हानि पहुंचाना का आरोप। उक्त बाग में सभी पेड़ हरे भरे है उसके बाद भी विभाग द्वारा कुछ पेड़ो की अनुमति प्रदान कर दी जाती जिसकी आड़ में लकड़ी माफियाओं द्वारा सारे पेड़ काटकर राजस्व की हानि के साथ साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं।

इस संबंध में एक शिकायत वन संरक्षक को भी की गई है जिसमें बताया गया कि पातन अनुज्ञा दो हिस्सों में जारी की गई है। मौके पर लगभग 230 आम के पेड़ हैं, लेकिन हल्का लेखपाल से मिलकर फरद में काफी कम पेड़ दर्ज करा रखे हैं। ठेकेदार के द्वारा पूरा बाग ही काटा जा रहा है। सबूत मिटाने के उद्देश्य से सभी पेड़ों की जड़ें भी हाथों-हाथ उखाड़कर वहां पर टैक्टर से खेत की जुताई हाथों हाथ करा रहे हैं।

इस संबंध में वन संरक्षक को भेजी शिकायत में किसी अन्य टीम को मौके पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए जाने की मांग की गई ताकि विभाग को राजस्व की हानि ना हो सके। उक्त संबंध में जब साहनपुर वन रेंजर से जानकारी लेनी चाही तो उनको अनेको बार फोन करने के बाद भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।डीएफओ मनोज शुक्ला ने बताया कि उनको उक्त मामले की जानकारी नहीं है, अभी मौके पर किसी को भेजकर दिखाते हैं।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!