Najibabad: बुधवार को नगर पंचायत जलालाबाद की कान्हा गौशाला मैं नगर के कुछ समाज सेवकों द्वारा गौशाला ने 28 कुंटल हरे चारे की व्यवस्था कराई, अधिशासी अधिकारी हरि नारायण सिंह जी ने बताया कि गौशाला में प्रतिदिन 14 कुंटल हरा चारा लगता है क्योंकि नगर पंचायत जलालाबाद के गौशाला में 135 के लगभग पशु है उसी को देखते हुए समाजसेवी द्वारा गौशाला के लिए 2 दिन का हरा चारा उपलब्ध कराया गया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जलालाबाद की कान्हा गौशाला में नगर के कुछ समाजसेवियों द्वारा गौशाला में प्रतिमाह गौ सेवा के लिए कुछ ना कुछ करने का संकल्प लिया है जिसको यह समाजसेवी पिछले महीने मई से करते आ रहे हैं जिसमें इन समाजसेवियों ने पिछले महीने कान्हा गौशाला में गाय की सेवा के लिए 5 कट्टे चोकर के दिए थे समाजसेवियों की गौशाला के प्रति सेवा भाव को देखकर कुछ और समाजसेवी उनके साथ आगे आए और गौशाला में गाय की सेवा के लिए अपनी अपनी तरफ से सहयोग दिया जिसको देखते हुए नगर के समाजसेवियों ने कहा ना गौशाला के लिए 2 दिन के लिए हरे चारे की व्यवस्था करें
अंकित राजपूत भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को गौ सेवा के लिए आगे आना चाहिए सरकार ने नगर कस्बे गांव में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए जगह जगह गौशालाओं का प्रबंध कराया बहुत चारे की व्यवस्था करा रही है लेकिन गौशाला में जो आंकड़ा अधिकारियों को दिया जाता है प्रतिदिन उसमें इजाफा होता रहता है जिसके कारण पशुओं को उनकी संख्या के हिसाब से जितना चारा दिया जाता है वह नाकाफी रह जाता है इसलिए अंकित राजपूत जी ने शहर के सभी गणमान्य लोगों से समाचार के माध्यम से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा नगर , कस्बे की गौशालाओं से जुड़े और अपनी अपनी ओर से जो भी आर्थिक सहायता दी जा सकती हो वह जरूर करें क्योंकि गाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा कहलाती है
उन्होंने कहा कि कुछ लोग गाय तो पाल लेते हैं लेकिन अगर वह गाय दूध देने में असमर्थ होती है और उन लोगों की योग्य नहीं रहती तो उसको वह सड़क पर खुला छोड़ देते हैं जिसके कारण या तो वह बीमार हो जाती है यह एक्सीडेंट में मर जाती है समाज के लोग ऐसा ना होने दें और सभी गौशाला में जाकर चाहे वह गौशाला नगर की हो ग्रामीण की हो नगर पंचायत की हो वहां जाकर अपने सामर्थ्य से गौ सेवा जरूर करें ताकि इन बेसहारा गायों को भरपूर भोजन मिल सके पर उनका पालन पोषण सही प्रकार हो सके गौशाला में सामग्री देने के लिए रुस्तम यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी, मोनिका यादव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ,अंकित राजपूत भाजपा कार्यकर्ता ,अनुज कुमार शर्मा, अंकन गोयल, सुभाष राजपूत, पूजा शर्मा ,मुनेश राय आदि उपस्थित रहे
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©Bijnor express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…