उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर शासन के निर्देश पर प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नजीबाबाद एसडीएम परमानन्द झा ने बताया कि शासन ने सभी वर्गों के लोगों के लिए कई योजनाएं चला रखी है।
उक्त योजनाओं को प्रशासन द्वारा पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर कई योजनाओं के लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
सोमवार को नजीबाबाद शहर के सुरेश ग्रैन्ड पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजनाओं पर जानकारी देते हुए नजीबाबाद एसडीएम परमानन्द झा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, मुख्यमंत्री की कई महत्वकांक्षी योजनाओं सहित तमाम विकास कार्यों प्रदेश में किए गए है जिससे प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा हैं।
यूपी सरकार ने चार साल में गन्ना किसानों को 1.25लाख करोड़ का भुगतान किया है। 36 हजार करोड़ से 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया है। लगभग 1.35 लाख स्कूलों का कायाकल्प किया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया गया जिसके तहत 28 जोड़ो की सम्पूर्ण रीति रिवाज से शादी की गयी।
बिजनौर एक्सप्रेस से अल्ताफ़ रज़ा की ये खास रिपोर्ट