Bijnor: आप को बता दें कि नहटौर के मोहल्ला गुली तालाब में घर का ताला तोड़कर चोर ₹20000 की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर कर ले गएं,
मोहल्ला गुली तालाब निवासी महिला खुशनुमा ने बताया कि वह घर का ताला लगाकर रिश्तेदारी में गई थी बीती रात चोरों ने घर में घुसकर सेफ अलमारी के ताले तोड़ते हुए ₹20000 की नदी ढाई तोले सोने के जेवर 25 तोले चांदी के जेवर व कीमती सामान चोरी कर लिए।
सूचना पर पहुंची नहटौर पुलिस ने मौके का मुआयना किया, कोतवाल जय कुमार ने बताया की जांच शुरू करदी गई है।
नहटौर से हमारे सवांददाता मोहम्मद फैजान की ये रिपोर्ट