🔹विडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक विडियो वायरल हो रहीं हैं जिसमें कुछ लोग एक बच्चे के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं, विडियो में साफ़ तौर पर मालूम हो रहा कि युवक को पिटाई इसलिए की जा रही है क्योंकि वह मंदिर में गया था और उसने वहां पानी पिया,
सोशल एक्टिविस्ट mohammad zubair ने यह विडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए गाजियाबाद पुलिस को टैग किया और आरोपीयों के खिलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
According to a instagram account (hinduektasanghh), A muslim kid was mercilessly beaten for drinking water in a temple.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 12, 2021
Cc : @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/61ezNX0zMn
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले व्यक्ति- श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव जो कि निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार का रहना वाला है उसे हिरासत में ले लिया गया है एवं मुकदमा पंजीकरण कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है,
उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले व्यक्ति- श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को हिरासत में लिया गया एवं मुकदमा पंजीकरण/वैधानिक कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया प्रचलित की गई pic.twitter.com/QBYdMI741O
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 12, 2021
वहीं mohammad zubair ने एक और अन्य विडियो पोस्ट करते हुए बताया कि यह व्यक्ति पहलें भी इस तरह के क्रिया-कलापों में लिप्त रह चुआ है,
**Strong language**
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 12, 2021
Here is one more video uploaded by the same account. In this, They are harassing one more Muslim guy.
The guy taking the video can be heard taking the name of the guy in Red T-shirt "Shringi.. Shringi" pic.twitter.com/ntYm5ZZP6f
आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी पर देख कर पता चलता है कि यह व्यक्ति कट्टरपंथी विचारधारा का हो और एक विशेष सम के लो के खिलाफ़ जमकर जहर उगल रहा हैं, और कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है,
फिलहाल गाजियाबाद पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए आरोपी श्रृंगी नंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं,
Report by Bijnor express