बिजनौर के नहटौर में श्याम नारायण स्मारक इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदया विद्यालय सत्र 2025 कक्षा 6 की चयन प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई परीक्षा समय से पूर्व परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर कर दिया था
जानकारी के अनुसार बिजनौर में जवाहर नवोदया विद्यालय सत्र 2025 कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए श्याम नारायण स्मारक इंटर कॉलेज नहटौर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने समय से पूर्व पहुंचना प्रारंभ कर दिया था।
परीक्षा प्रातः साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा देकर केंद्र से खुशी खुशी बाहर निकलते दिखाई दिए। परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ जमा रही।
पर्यवेक्षक खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर 479 परीक्षार्थियों का नाम शामिल था। जिसमें से 317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है ओर 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। दूर दराज क्षेत्र से परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपनी परीक्षा दी।
परीक्षा के बाद परीक्षार्थी अपने अभिभावकों को परीक्षा पेपर की जानकारी देते नजर आए। आपको बता दे कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को जवाहर नवोदया विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।
जिसमें केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जवाहर नवोदया विद्यालय में उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है जिसमें छात्र शिक्षा हासिल कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना व अपने क्षेत्र के नाम रोशन करते है। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा
https://youtu.be/SXMbSJ9eKm8?si=ho t6kXNHuPbyOtCGRP8
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर
©Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…