Bijnor Express

सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ, बिजनौर से दिल्ली जाना हुआ आसान

◾रेल मंत्री ने कहा यह गाड़ी कोटद्वार को राजधानी से जोड़ेगी और उत्तराखंड में सामाजिक-आर्थिक विकास लाएगी

◾ इस रेल गाड़ी से सिद्धबली मंदिर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को लाभ होगा

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने गाड़ी कोटद्वार को राजधानी से जोड़ेगी और उत्तराखंड में सामाजिक-आर्थिक विकास लाएगी उन्होंने बताया कि कोटद्वार-दिल्ली मार्ग का विद्युतीकरण लगभग पूरा हो चुका है। केवल 15 किलोमीटर के हिस्से का विद्युतीकरण का कार्य बाकी है, जिसके इस महीने के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद, बिजली से चलने वाली रेलगाड़ियां कोटद्वार से दिल्ली तक जाएंगी। इससे प्रदूषण में कमी आएगी व पर्यावरण में सुधार होगा।

ज्ञात है कि यह रेलगाड़ी संख्या 04047 कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार से दोपहर बाद 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और रोजाना रात 22.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।रेलगाड़ी संख्या 04048 दिल्ली जंक्शन- कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिल्ली जंक्शन से सवेरे 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और प्रतिदिन दोपहर बाद 13.40 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

इस रेलगाड़ी में एल एच बी कोच हैं जिसमें एसी कुर्सी यान, द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान कोच और दो जेनरेटर कोच शामिल हैं। यह रेलगाड़ी दोनो तरफ से नजीबाबाद जंक्शन, मुजफ्फरपुर नारायण जंक्शन, बिजनौर, हल्दौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद में रुकेगी। आज, यह रेलगाड़ी “उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी” के रूप में चलाई जा रही है।

रेलवे में सफर करने वालों को दिल्ली तक सीटिंग के लिए 140 रुपये और एसी चेयर के लिए 460 रुपये किराया देना होगा। इसी तरह नजीबाबाद मोहजमपुर के लिए सीटिंग में 70 और एसी चेयर का 270 रुपये टिकट होगा। वहीं बिजनौर के लिए 75-300, हल्दौर के लिए 85-300, चांदपुर के लिए 90-300, मंडी के लिए 100-325, गजरौला के लिए 110-335, हापुड़ 120-395, गाजियाबाद के लिए 135-440 और दिल्ली के लिए 140-460 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!