Bijnor Express

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ के शुभ अवसर पर निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में पहुँचे उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Haridwar: बुधवार को हरिद्वार शहर की सड़कों पर राजसी वैभव के साथ निकलने वाली श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की शुरुआत एसएमजेएन पीजी कॉलेज से की गई

पेशवाई व संतों को सम्मान देने के लिए खुद सीएम अपने मंत्री व विधायकों के साथ अखाड़े की छावनी में पहुंचें, जहां पर उन्होंने संतों को फूल माला पहनाकर नमन किया।

सीएम द्वारा पेशवाई को नगर भ्रमण पर रवाना किया किया। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी ने बताया कि सीएम से पेशवाई में शामिल होने का अनुरोध किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया था

धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आज निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के अवसर पर पूज्य साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। साथ ही निरंजनी अखाड़े, जूना अखाड़े, महानिर्वाणी अखाड़े और अटल अखाड़े के मंदिरों में दर्शन-पूजन कर कुंभ मेले की सफलता की मंगल कामना की।

दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी हरिद्वार। पेशवाई में एक हाथी, पांच ऊंट, 40 घोड़े और 50 रथ शामिल हैं वहीं हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में हिस्सा लिया,

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ के शुभ अवसर पर निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में पहुँचे उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

धर्मनगरी हरिद्वार से बिजनौर एक्सप्रेस की ये खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!