🔹किरतपुर में AIMIM पार्टी ने वसीम रिजवी के खिलाफ़ थाने में दी तहरीर,
🔹वसीम रिज़वी के खिलाफ़ मुस्लिम समुदाय के लोगों में बढ़ता ही जा रहा है आक्रोश,
🔹प्रदर्शन कर धामपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन,
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वसीम रिजवी पुत्र ज़की निवासी लखनऊ, पर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं भड़कने को लेकर जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर में AIMIM पार्टी ने वसीम रिजवी के खिलाफ़ थाने में तहरीर दी व साथ ही थाना धामपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को वासीम रिज़वी पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निम्न बाते लिखी गई है :
- यह कि इस पी.आई.एल. में जिन आयतो को पाक किताब कुरान शरीफ़ से हटाने की बात की गई है । उस संबंध में वसीम रिजवी द्वारा अपने अधिवक्ता के साथ खडे होकर एवं विडियो बनाया गया है एवं उक्त विडियो वायरल किया गया है । जिससे पुरे मुस्लिम समाज में आक्रोश व्यापत हो गया है ।
- यह कि वसीम रिजवी द्वारा किया गया कृत्य समाज को बाटने वाला है तथा वसीम रिजवी द्वारा किये गये कृत्य से AIMIM के सदस्यों एवं पदाधिकारीयो और समस्त मुस्लिम समाज को भारी मानसिक क्लेश एवं धार्मिक भावनाओं के गहरा आघात पहुचा है ।
- यह कि वसीम रिजवी के द्वारा मुस्लिम समुदाये के भावनाओं को आहत करने के लिये इससे पहले भी कई प्रकार के कार्य किये जा चुके है । उदाहरण के लिये मुस्लिम जमात की माँ कहलाये जाने वाली आयशा रजि अल्लाहो तआला अन्हो के विरूद्ध गलत जीवनी फिल्म बनाकर पुरे मुस्लिम समाज की भावनाओ को आहत किया गया था । और पुरे हिन्दुस्तान में इसका विरोध किया गया था । माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा उस पर रोक लगाई गई परन्तु उसके बाद भी इटरनेट यूटूब व अन्य सोशल साईड पर आज भी दिखाई जा रही है । उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिये इस व्यक्ति वसीम रिजवी पर उचित कानुनी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है ।
- यह कि वसीम रिजवी द्वारा किया गया कृत्य आई.टी. एक्ट की धारा 66 एवं 153ए, 295ए आईपीसी के तहत अपराध की श्रेणी में आता है ।
अत : श्रीमान जी से निवेदन है कि वसीम रिजवी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें
दिनांक - 15/03/2021
आवेदनकर्ता
हबीबुर्रहमान रशीदी, नगर अध्यक्ष किरतपुर हकीम अब्दुल सलाम खान, राकिब अंसारी, मोहम्मद शोएब व मोहम्मद वसीम
आप को बता दें कि वसीम रिजवी द्वारा मुस्लिम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ़ की 26 आयतो को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय में एक पी.आई.एल दाखिल की गई है
फिलहाल कुरान ए करीम के सिलसिले में उसकी 26 आयतों को कुराने पाक से निकालने का मुतालबा सुप्रीम कोर्ट में किया जा रहा है जो कि यकीनन मुसलमानों की बिरादरी का सबब है और कुरान ए करीम जैसी मुकद्दस किताब की बेहुरमती है। जिसकी वजह से हिंदुस्तान के मुसलमानों में एक बेचैनी, गम व गुस्से की एक लहर है। जिसकी हम पुरजोर मजम्मत मुखालफत करते हैं और मुतालबा करते हैं कि वसीम रिजवी के द्वारा दी गई दरखास्त फौरन खारिज की जाए वसीम रिजवी खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
अपनों का साथ छोड़ने से बौखलाया वसीम रिजवी दरअसल समाज, परिवार सभी के साथ छोड़ देने के बाद वसीम रिजवी को केवल उसकी सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का ही सहारा बचा है
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express