Bijnor Express

instagram follow

अगर आज बैंक जाने का विचार तो जान लिजिये यह जरूरी जानकारी, वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है!

🔹बैंक युनियनो के द्वारा घोषित 15 और 16 मार्च की दो दिवसीय हड़ताल जारी,

India: केंद्र सरकार की द्वारा बैंको के निजीकरण के विरोध में देश के लाखों बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं, आप को बता दें कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल की कल शुरुआत की गई थी जो आज भी जारी रहेंगी,

बिजनौर के धामपुर में स्थित यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन से जुड़े अमित गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों को शामिल किया गया है। इसमें सीधे तौर पर पेश हुए बजट में बैंकों के निजीकरण किए जाने की घोषणा व नए श्रम कानून का विरोध किया जा रहा है।

ग्रामीण बैंकों का 11 वां वेतन समझौता, आठवें ज्वाइंट नोट को बिना काट-छाट के ग्रामीण बैंक में लागू करना। प्रोन्नति नीति में संशोधन, उचित मानव शक्ति नियोजन व भर्तियां, दैनिक वेतन कर्मियों के नियमितीकरण सहित आदि मांगें शामिल हैं। हम सब बैंककर्मी निजीकरण का विरोध करते हैं। जिसके चलते बैंककर्मी सहित देश की जनता का भी बहुत नुकसान होने जा रहा है,

क्योंकि प्राइवेट बैंक में केवल पूंजीपतियों के लिए बने हैं। वहां छोटे या ग्रामीण ग्राहकों के लिए कोई जगह नहीं है। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में पंकज कुमार, अमित कुमार, संजय भटनागर, यशपाल सिंह, आकाश चौधरी, भानू प्रताप, रचित कुमार, ललित, एल.एन.सिसौदिया, ईश्वरचन्द आदि शामिल रहे

वहीं धामपुर में केंद्र सरकार द्वारा बैंकों को निजीकरण करने के विरोध में बैंक कर्मियों ने जमकर कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

*यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारियों की देशव्यापी हड़ताल*

वहीं नजीबाबाद में भी कल बैंकों पर ताले लटके मिले देशव्यापी हड़ताल के मद्देनज़र कल और आज नजीबाबाद में भी बैंकों पर ताला दिखाई दिया वही एटीएम पर भी ताला लगा दिखाई दिया जिससे गरीब आदमी आमजन परेशान दिखाई दिया वही आम जनता बैंक बंद होने से परेशान दिखाई दी एटीएम बंद होने से बैंक में लेनदेन बंद होने से गरीब आदमी उधार पैसे लेकर दवाई का इंतजाम कर रहा है

आम नागरिक नेपाल सिंह ने बताया कि वह सुबह से एटीएम और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं उन्हें दवाई लेनी थी उधार पैसे लेकर उन्होंने दवाई खरीदी उन्होंने बताया कि सरकार की खुली दादा गिरी है वही बैंक कर्मचारियों का कहना है सरकार द्वारा बैंक निजी करण का करना सभी के लिए नुकसानदायक है यह हड़ताल सरकार की जन विरोधी बैंकिंग एवं आर्थिक नीति और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और उनके विनिवेश के सरकार के फैसले के विरोध में और आम जनता किसान लघु बचत कर्ताओं पेंशन भोगियों छोटे व मध्यम आकार के उद्यमियों व्यापारियों स्वरोजगार विद्यार्थियों महिलाएं पिछड़े वर्ग बेरोजगारों और कर्मचारियों के रूप में देश की 95% जनता के हितों की रक्षा के लिए हड़ताल की गई है बैंक कर्मचारी और अधिकारियों की देशव्यापी हड़ताल 15 मार्च 16 मार्च 2021 रहेगी आज

(नजीबाबाद से अल्ताफ रजा और धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये खास रिपोर्ट)

@bijnorexpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!