लखनऊ : राजधानी की सड़कों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर एक साथ होर्डिंग पर लगी दिखी। होर्डिंग मे अखिलेश यादव पर मुकदमे कराने और सीएम पर मुकदमे हटाने की बात का जिक्र किया जा रहा है. ये पोस्टर लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगाया गया है
ऐसा माना जा रहा है कि ये पोस्टर अखिलेश यादव पर किए गए मुकदमे के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही लगाए हैं, हालांकि बाद में इन पोस्टर को हटा दिया गया । इस होर्डिंग पर मुरादाबाद में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे और मुख्यमंत्री योगी पर से हटाए गए मुकदमों का जिक्र है।
होर्डिंग लगने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस होर्डिंग लगाने वाले की तलाश कर रही है। होर्डिंग को हटा दिया गया है लेकिन इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। होर्डिंग का शीर्षक मुकदमे लगाएं और मुकदमे हटाएं दिया गया है।
अखिलेश यादव की फोटो के नीचे आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 342 (गलत तरीके से रोकना) और 323 (चोट पहुंचाने) का जिक्र है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर के नीचे आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 153 ए, 295, 297, 307, 336, 435, 504, 506 व 527 का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस