Bijnor Express

इंसानों की तरह बंदर ने भी अपने साथी के जिंदा होने की उम्मीद से मरे हुए साथी को खूब हिलाया जुलाया..

बिजनौर के नजीबाबाद में 11 हज़ार विधुत लाइन की चपेट में आने से एक बंदर घायल हो गया, समय रहते उपचार न मिलने के कारण बंदर की सड़क पर ही तड़फ-तड़फ कर दर्दनाक मौत हो गई

जिंदा होने की उम्मीद से मरे हुए साथी को जगाने की कोशिश करता साथी बंदर

मामला नजीबाबाद के भारत टाकीज रोड़ स्थित घूंघट मैरिज हॉल के पास का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत टाकीज रोड़ स्थित घूंघट मैरिज हॉल के निकट पड़े एक तीन शेड पर कुछ बंदर आपस मे झगड़ रहे थे।

झगड़ते झगड़ते एक बंदर अचानक पास में लगी 11 हज़ार की विधुत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह सड़क पर नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया।

काफी देर तक बंदर तड़फता रहा लेकिन समय रहते उपचार न मिलने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। देखने वाली बात यह रही कि इंसान के बेहोश के बाद जैसे इंसान इंसान को हिलाता जुलाता है, वैसे ही साथी बंदर ने करंट की चपेट में आये बंदर को खूब अपने मुह से हिलाया जुलाया और होश में लाने का प्रयास किया,

लेकिन उस समय तक बंदर की मौत हो चुकी थी। यह नजारा देखने के लिए मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई

जिंदा होने की उम्मीद से मरे हुए साथी को जगाने की कोशिश करता साथी बंदर

बिजनौर के नजीबाबाद से हैरान कर देने वाली विडियो सामने आई हैं जहाँ एक बंदर ने इंसान की तरह अपने मरे हुए साथी को जिंदा होने की उम्मीद में खूब हिलाया जुलाया. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/J8VjNeKMZHU



नजीबाबाद से शाही अराफ़ात की खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!