New Delhi: बड़ी खबर आ रही हैं दिल्ली से जहाँ मेरठ एसटीएफ व स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज द्वारा महरौली थाना क्षेत्र के अहिंसा स्थल पार्क से जनपद बिजनौर के टाॅप क्रिमिनल ₹25000 के इनामी कुख्यात अपराधी अजमल उर्फ पहाड़ी पुत्र मनसूर निवासी सरवर गेट जनपद मुजफ्फरनगर जो थाना जनपद बिजनौर से वांछित था को एक साहसिक मुठभेड़ में घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया हैं
मेरठ एसटीएफ व दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में एक गोली लगी है और उसकी गिरफ्तारी दिल्ली के महरौली इलाके से हुई है। अक्टूबर-2019 में अजमल ने बिजनौर में नजीबाबाद के व्यवसायी को धमकी देकर लाखों रुपये रंगदारी मांगी थी। जिसपर व्यवसायी ने बिजनौर के नजीबाबाद थाने में अजमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम रख दिया था जिससे पकड़े जाने के डर से वह पिछले कुछ समय से दिल्ली आकर महरौली में छिपकर रह रहा था।
मेरठ एसटीएफ यूनिट के डीएसपी ब्रजेश कुमार ने बताया कि अजमल पहाड़ी के खिलाफ हत्या और रंगदारी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बिजनौर पुलिस से उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। यूपी-दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थीं। एक सूचना पर गुरुवार को मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज ने मुठभेड़ में अजमल उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अजमल पहाड़ी महरौली में रह रहा है तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर एसटीएफ ने अजमल की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गुरुवार शाम करीब सात बजे एसटीएस के साथ मिलकर स्पेशल सेल की टीम ने महरौली बदरपुर रोड की लालबत्ती पर लाडो सराय के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
बाइक सवार अजमल को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया, तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अजमल के दाहिने पैर में एक गोली लगी तो वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस ” ख़बर सबसे पहले”
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…