Bijnor Express

बिजनौर टॉप क्रिमिनल अजमल पहाड़ी को मेरठ एसटीएफ व दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली से किया गिरफ्तार

New Delhi: बड़ी खबर आ रही हैं दिल्ली से जहाँ मेरठ एसटीएफ व स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज द्वारा महरौली थाना क्षेत्र के अहिंसा स्थल पार्क से जनपद बिजनौर के टाॅप क्रिमिनल ₹25000 के इनामी कुख्यात अपराधी अजमल उर्फ पहाड़ी पुत्र मनसूर निवासी सरवर गेट जनपद मुजफ्फरनगर जो थाना जनपद बिजनौर से वांछित था को एक साहसिक मुठभेड़ में घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया हैं

एनकाउंटर के बाद मौके पर मौजूद अधिकारी

मेरठ एसटीएफ व दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में एक गोली लगी है और उसकी गिरफ्तारी दिल्ली के महरौली इलाके से हुई है। अक्टूबर-2019 में अजमल ने बिजनौर में नजीबाबाद के व्यवसायी को धमकी देकर लाखों रुपये रंगदारी मांगी थी। जिसपर व्यवसायी ने बिजनौर के नजीबाबाद थाने में अजमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम रख दिया था जिससे पकड़े जाने के डर से वह पिछले कुछ समय से दिल्ली आकर महरौली में छिपकर रह रहा था।

मुठभेड़ में घायल बदमाश अजमल पहाड़ी

मेरठ एसटीएफ यूनिट के डीएसपी ब्रजेश कुमार ने बताया कि अजमल पहाड़ी के खिलाफ हत्या और रंगदारी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बिजनौर पुलिस से उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। यूपी-दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थीं। एक सूचना पर गुरुवार को मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज ने मुठभेड़ में अजमल उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर बरामद असलहा

जांच के दौरान मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अजमल पहाड़ी महरौली में रह रहा है तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर एसटीएफ ने अजमल की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गुरुवार शाम करीब सात बजे एसटीएस के साथ मिलकर स्पेशल सेल की टीम ने महरौली बदरपुर रोड की लालबत्ती पर लाडो सराय के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

बाइक सवार अजमल को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया, तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अजमल के दाहिने पैर में एक गोली लगी तो वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस ” ख़बर सबसे पहले”

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!