बिजनौर मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला पूर्वी गंगा नहर क्रास रेगुलेटर से अज्ञात व्यक्ति का पानी में तैरता शव दिखाई दिया मंडावली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं,
थाना मंडावली क्षेत्र में पूर्वी गंगा नहर क्रॉस रेगुलेटर शाखा चंदोक पर चौकीदार संजीव कुमार ने नहर में सव देखा जिसकी सूचना थाना मंडावली को दी थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी चौकी इंचार्ज बलराम सिंह हेड कांस्टेबल रवि राणा आशीष कुमार सचिन अंकित आदित्य मलिक शरद पवार मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकाला राहगीरों से शव की शिनाकत कराई शव कई दिन पुराना होने की वजह से सड गल गया था पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया हैं,