आसाम में बिजेपी की फुल बहुत की सरकार हैं उसके बाद भी बगैर किसी लाचल के आसाम विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी पर बैठें यह जनाब AIUDF विधायक एंव आसाम विधानसभा में AIUDF के फ्लोर लीडर हैं और जमीयत उलेमा ए हिन्द आसाम प्रदेश के महासचिव जनाब मौलाना हाफ़िज़ बशीर क़ासमी साहब हैं यह तस्वीर आसाम विधानसभा का संचालन करते समय की हैं
आसाम AIUDF के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना बदरूद्दीन अजमल साहब हैं जो कि आसाम जमीयत उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ जमीयत उलेमा ए हिन्द की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी है,
लोग हैरान और परेशान हैं कि बिजेपी मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट तक नहीं देने की पाॅलासी अपनाती हैं तो फ़िर राज्य में बिजेपी की फुल बहुत सरकार होने के बाद भी मुस्लिम पार्टी के यह विधायक स्पीकर कैसे बन गए हैं,
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाफ़िज़ बशीर काशमी शाहब आसाम विधानसभा में सिनियर मेम्बर हैं इनकी छवि भी बहुत ही शानदार बताईं जा रही हैं जिसकी वजह से इनका विरोध देखने को नहीं मिला और आपसी सहमति से यह आसाम विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं, हाफ़िज़ बशीर काशमी AIUDF पार्टी से (बिलासी पारा वेस्ट) विधानसभा से विध चुने गए हैं,