Bijnor Express

Kuwait में 21 फरवरी से लौटना शूरू होंगे 34 प्रतिबंधित देशों के प्रवासी, क्वारनटाईन के लिए 43 होटल हुए बुक

🔹भारत से आएँगी कुल 47 उड़ाने, वहीँ अरब देशों से 14-14 उड़ानों का होगा संचालन,

Kuwait: में institutional quarantine के लिए 43 होटलों को चुना गया है. गौरतलब है कि 21 फरवरी से 34 प्रतिबंधित देशों से प्रवासियों की वापसी होने वाली है इसलिए यात्रियों के प्रवेश के बाद उन्हें quarantine में रखने के लिए quarantine centre स्थापित किये गए हैं.

कुवैत मौसाफिर ऐप पर पंजीकरण के साथ 72 घंटे की पीसीआर रिपोर्ट वैध रहेगी और negative रिपोर्ट के ज़रीय ही देश में एंट्री मिल सकती है.

वर्तमान में 1,000 यात्रियों को प्रति दिन कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति है, और प्रत्येक उड़ानों में केवल 35 यात्री ही सवार हो सकते हैं.

बता दे कि institutional quarantine में होटलों को चुना गया है. यात्रियों को रहने के लिए प्रत्येक होटल में विशेष मेडिकल स्टाफ रखे गए हैं. साथ ही हर एक quarantine centre में रूम के कीमतों को लागू किया गया है, जिसमे यात्री 7 दिनों तक quarantine रहेंगे। जो इस प्रकार हैं

होटलों में रुकने के लिए यह रेट रखें गयें है,

5-star hotels – Single room : 270 dinars, Double room : 330 dinars

4-star hotels – Single room : 180 dinars, Double room : 240 dinars

3-star hotels – Single room : 120 dinars, Double room : 180 dinars

कुवैत में पिछले हफ्ते कमर्शियल उड़ानों से 192 यात्रियों का देश में आगमन हुआ और 193 यात्रियों ने देश से प्रस्थान किया है. कुवैत हवाई अड्डे से कुल 385 यात्रियों ने आवाजाही की.

बता दे कि कुवैत में सबसे अधिक भारतीय उड़ानों का आगमन होने वाला है. बताया जा रहा है कि भारत से कुवैत हवाई अड्डे पर कुल 47 उड़ाने प्रवेश करने वाली हैं.

उसके बाद इस्तांबुल में 29 उड़ाने, फिर 23 उड़ाने दुबई से और अंत में 14 उड़ाने दोहा, रियाद, औजदा से अलग उड़ानों के अलावा , ढाका, अम्मान, बेरुत और बहरीन से आएँगी

वहीँ कुवैत DGCA ने 21 फरवरी से अपने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए quarantine स्वाओं पर चर्चा की है. बैठक में यह बात निकल कर सामने आई कि सभी आने वाले यात्री सात दिनों तक institutional quarantine में रहेंगे, यानी कि होटल इत्यादि में रहेंगे और फिर यहाँ 7 दिन गुज़ारने के बाद अपने घरों में फिर से 7 दिनों के लिए quarantine रहेंगे।

कुल मिलाकर कुवैत में प्रवेश करने के बाद यात्रियों को 14 दिनों तक quarantine period में रहना अनिवार्य है.

Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!