Bijnor: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य हकीम अब्दुल सलाम खान के जनसंपर्क कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विचार किया गया,
हकीम अब्दुल सलाम खान ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभाएगी उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे,
उन्होंने कहा कि नगीना विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालों से समाजवादी पार्टी के विधायक विराजमान है 10 साल के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है,
शिक्षा के लिए ना कोई स्कूल है और ना ही कोई कॉलेज ना कोई हॉस्पिटल है कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे नगीना विधानसभा की जनता अब की बार इनको वोट करें नगीना विधानसभा की जनता बदलाव चाहती है और अब की बार नगीना विधानसभा क्षेत्र में बदलाव जरूर होगा,
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नगीना विधानसभा क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी अपना प्रत्याशी जरूर उतारेगी और इनको मुंहतोड़ जवाब देगी
हाल ही में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में ओवैसी की पार्टी अपने प्रत्याशी उतार रही है, उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि क्षेत्र में जा जाकर पार्टी का प्रचार और प्रसार करें,
(बिजनौर एक्सप्रेस)