🔹युवक को छुड़ाने गई भीड़ ने कोतवाली थाने का किया घेराव पुलिस ने लाठी फटकारकर किया भीड़ को तितर-बितर,
Bijnor: आप को बता दें कि बिजनौर के कोतवाली में 11 दिन पूर्व कस्बे में हुई 13 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को लेने गई पुलिस के ऊपर परिजनों ने हमला बोल दिया इसमें एक कांस्टेबल व एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,
घायल पुलिसकर्मियों को पीएचसी कोतवाली देहात में भर्ती कराया गया हैं, दरोगा की गंभीर हालत देखते हुए बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया,
शुक्रवार कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात में एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गई थी पुलिस के दरोगा पवन कुमार व कांस्टेबल सोनू के ऊपर युवक व उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया,
इसमें पुलिसकर्मी गभीर रूप से घायल हो गए अफरा-तफरी के माहौल में मौके पर एसओजी टीम ने पहुंचकर मोहल्ले के कुछ युवकों को अपने साथ थाने ले आई
इसकी प्रतिक्रिया में मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया। थाने में बैठे युवकों को जबरन छुड़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सतर्कता बरते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया। मौके पर एसओजी टीम पर भारी पुलिस बल मौजूद था,
बिजनौर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
थाना कोतवाली देहात में पूछताछ के लिये बुलाने गयी पुलिस टीम पर हमलावर तीनो अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है। संगीन धाराओ में जेल जायेगे ।#UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/rOPg4N3hF2
— Bijnor Police (@bijnorpolice) February 26, 2021
आप यह पूरी रिपोर्ट थोड़ी देर के बाद हमारे bijnor Express यू टयूब चैनल पर देख सकते हैं,
बिजनौर के कोतवाली देहात से रोहित कुमार की ये रिपोर्ट,