Bijnor Express

जीएसटी बिजनौर की टीम ने जैन आयरन स्टोर पर की छापामारी


◾जीएसटी अधिकारियों ने की दस्तावेजों की जांच,कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए ।

◾जांच कर्ता अधिकारी ने बताया कि रिकार्ड की जांच करने में समय लगता है उसके बाद ही कहना सम्भव होगा ।

जिला बिजनौर के नजीबाबाद तहसील में नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर स्थित जैन आयरन स्टोर पर बिजनौर जीएसटी एसआईबी की टीम ने मंगलवार की देर शाम छापामारी करते हुए कर-अपवंचना के मामले में दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि अधिकारियों की यह जांच देर रात्रि तक चली। जीएसटी टीम ने सम्बंधित सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू करने की बात कही है।

बिजनौर की जीएसटी एसआईबी स्पेशल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन टीम मंगलवार देर शाम नजीबाबाद नगर के जैन आयरन स्टोर पर पहुंची। छापा मारने आये जीएसटी टीम में संजय कुमार सिंह डिप्टी कमिश्नर एसआईबी स्पेशल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन के निर्देशन में कागजों की जांच की और रिकार्ड का मिलान किया। मंगलवार/बुधवार को देर रात्रि तक चली जांच में टीम ने जानकारी के कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिए है।

सूत्रों की माने तो जांच टीम ने देर रात्रि लगभग 5 से 6 घंटे तक कागजों को खंगाला। इस मामले में डिप्टी कमिशनर संजय कुमार सिंह एसआईबी स्पेशल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन का कहना है कि जैन आयरन स्टोर में कर-अपवंचना के संबंध में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर जांच की गई। जांच कर्ता अधिकारी ने बताया कि रिकार्ड की जांच करने में पांच से सात दिन का समय लगता है उसके बाद ही कहना सम्भव होगा कि कितनी कर-अपवंचना की गई है या शिकायत निराधार है।

इस मौके पर टीम में राजीव कुमार असिस्टेंट, सीमा गोयल, नरेंद्र कुमार वाणिज्य कर अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जांच के इस संबंध में जैन आयरन स्टोर के मालिक पारस नाथ जैन ने बताया कि जीएसटी की एसआईबी स्पेशल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन टीम की यह रूटीन चैकिंग थी।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!