Bijnor Express

में हंस रहा हू क्योंकि में और भी मजबूत होना चाहता हूँ किरतपुर चेयरमैन: अब्दुल मन्नान

🔹रिहाई की खबर मिलते ही किरतपुर के युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर

🔹रिहा होने के बाद सोशल मीडिया पर छाये अब्दुल मन्नान,

Bijnor: जैसे ही किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान की रिहाई की खबर सबसे पहले बिजनौर एक्सप्रेस ने पब्लिश करी चारों और सोशल नेटवर्किंग साइट पर अब्दुल मन्नान के चर्चे होने लगे,

किरतपुर से मौजूदा चैयरमैन अब्दुल मन्नान पर इतने गम्भीर आरोपों के बाद भी ऐसा क्या है अब्दुल मन्नान में जो जनपदभर के यूवा उनके फैन बन गए हैं, दरअसल अब्दुल मन्नान जनपद के इकलौते ऐसे मुस्लिम नेता हैं जो मुस्लिम समुदाय के यूवाओ में अपनी अच्छी खासी पकड़ रखतें है,

आप को बता दें कि पिछले दिनों किरतपुर में स्थित पशुओं के घेर में छापेमारी करतें हुए बिजनौर पुलिस ने अब्दुल मन्नान पर कई बड़े आरोप लगाए थें, जिसमें गौकशी व अवैध अथियारों के रखने जैसे गम्भीर आरोप भी शामिल हैं,

वहीं बिजनौर एक्सप्रेस से खास बात करते हुए अब्दुल मन्नान ने इन सभी आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया था, उन्होंने कहां था कि मे किरतपुर का चैयरमैन होने के साथ_साथ नगर का जिम्मेदार व्यक्ति भी हूं गौकशी जैसे घिनौने कारोबार करने की सोच भी नहीं सकता, और फिर अल्लाह ने मुझे सबकुछ दिया है तो फिर में मांस का कारोबार क्यों करूँगा,

उन्होंने आगे कहा था कि मुझे भारतीय कानून पर पूरा भरोसा है जल्द ही मेरे साथ इंसाफ़ होगा, वहीं रिहाई के बाद बिजनौर एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करतें हुए सभी की दुआओं का असर बताया हैं,

दरअसल आशंका जताई जा रही है कि गौकशी व गैंगस्टर के मामले में स्टे की अवधि खत्म होने पर बिजनौर कोर्ट में बुधवार को सरेंडर करने पहूंचे अब्दुल मन्नान की हत्या के फिराक में जजी के बाहर कार में मौजूद शाहनवाज गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा था, और उनके पास मौजूद अवैध हथियारों को भी जब्त कर लिया था, वहीं अब पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!