Bijnor Express

किरतपुर थाना क्षेत्र के मौज़्जमपुर में स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के एटीएम सुरक्षा गार्ड की करंट लगने से हुई मौत

🔹जनपद में पिछले दो दिनों में करंट लगने से हुई तीन लोगों की मौत,

Bijnor: मृतक के भाई पुष्पेंद्र पुत्र गिरथर निवासी द्वारकापुरी थाना मंडावर द्वारा किरतपुर थाने में दी गई हैं तहरीर के अनुसार सोनू पुत्र गिरथर सिंह ग्राम द्वारिकापुरी थाना मंडावर का निवासी है जो की मौज़्जमपुर थाना किरतपुर के एटीएम सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था,

मृतक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड कंपनी हिताची से बैंक ऑफ बड़ौदा ने हायर कर रखा था अब मृतक सोनू की ड्यूटी बैंक ऑफ बड़ौदा में चल रही थी, कल देर शाम 5 बजे सोनू बैंक की बिजली ठीक कर रहा था, बिजली ठीक करते समय सोनू को बिजली ने पकड़ लिया जिस से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई,

जिसमे कल्लू सिंह पुत्र मुन्ने सिंह, ओमपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ज्वाला चंडी थाना किरतपुर वही पर घटनास्थल पर मौजूद थे, वही दूसरी और बैंक मैनेजर प्रवीण का कहना है की सोनू की बैंक में नही हुई है जबकि बैंक के पास में ट्यूबबेल पर करेंट लगने से मौत हुई है और उनको किसी बाहर के युवक द्वारा उनको जानकारी दी गई थी के सोनू बाहर पड़ा है,

तभी ये दोनो बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक मैनेजर प्रवीण सोनू को सरकारी अस्पताल किरतपुर पहुंचे जहा पर उनको मृतक घोषित कर दिया गया है जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस से पंचायतनामा कराके पुलिस से उचित कार्यवाही के मांग की है,

किरतपुर से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!