Bijnor Express

बिजनौर के नगीना निवासी साजिद की देर रात कुवैत में मौत के बाद नगीना में शादी की खुशियां मातम में बदलीं,

🔹15 तारीख को घर जाने के लिए टिकट करवाया हुआ था, घर में चल रहीं थी शादी की तैयारियां,

Kuwait: में एक और बिजनौरी का हुआ देहांत, कुवैत में पिछले एक वर्ष में 7 बिजनौरियो की गयीं जान, बिजनौर से नगीना के मोहल्ला मुगलान निवासी साजिद की कल देर रात 01:00 बजे अचानक से मौत हो गई हैं,

कुवैत के फर्वानिया में पाकिस्तानी हाॅटल सफिना में काम कर रहे थें साजिद, मौत की जानकारी मिलते ही कुवैत में कार्यरत बिजनौरियो में मातम छा गया है, वहीं यह खबर नगीना पहूंचते ही साजिद के परिजनों में कोहराम मच गया है,

दरअसल साजिद ने कुवैत से 14 तारीख का टिकेट करवाया हुआ था और 15 तारीख में वह घर पहूंच जाता जहाँ उसकी शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही थी,

पिछले दिनों मरने वालें 6 लोगों में से सिर्फ़ एक को ही अपने वतन की मिट्टी नशीब हुईं जिसकी वजह से कुवैत में रह रहे लोगों का मन दुखी है,

वहीं परिवार के लोगों का भी बुरा हाल है उन्हें अपने जिगर के टुकडों को आखिरी बार नहीं देखने का मलाल जिंदगी भर रहेगा,

जानकारी के अनुसार वहीं साजिद को घर भेजने के लिए कोशिशें की जा रही है, अब देखना यह है कि कामयाबी मिलपाती है या नहीं,

बिजनौर के साजिद की कुवैत में मौत के बाद नगीना में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, अचानक तबीयत खराब होने से कुवैत में हुई मौत परिजनो में मचा कोहराम..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/N8ddAW28Gak

नगीना से हमारे सवांददाता मौ.अलीम सलमानी की यह रिपोर्ट,

@Bijnorexpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!