Bijnor Express

किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने चौका लगा कर चैयरमैन इलेविन को दिलाई शानदार जीत

🔹किरतपुर में हो रहे किर्केट टूर्नामेंट में पालिका चैयरमैन इलेविन पहलें मैच में मारी बाजी,

Bijnor: आप को बता दें कि पत्रकार संघ इलेविन व पालिका चैयरमैन इलेविन के बीच खेली जा रही तीन मैचों की श्रंखला का पहला फ्रैंडली क्रिकेट मैच चेयरमैन इलेविन की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए एक तरफ़ा जीत लिया मैच देखने के लिए दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा और उन्होंने खूब मनोरंजन किया,

दरअसल मौहल्ला राधगान के हुक्का क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार की दोपहर खेले गए मैच में पत्रकार संघ की टीम के कप्तान प्रदीप चौहान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया टीम ने 88 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें सर्वाधिक 35 रन हनुमान सिंह चौहान ने अर्जित किए उन्हें चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने शानदार कैच लेकर आउट किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेयरमैन इलेविन की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के जीत हासिल करली पत्रकार इलेविन की बल्लेबाजी नाकाम रही तथा बॉलर एक भी विकेट नहीं ले सके चेयरमैन इलेवन की ओर से शादाब व दीपक की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाकर रिटायर हो गए इनके स्थान पर बैटिंग करने आए चेयरमैन अब्दुल मन्नान मैं बड़े बाबू हसन मुस्तफा ने बड़ी आसानी से चौकों की बरसात करते हुए 89 रनों के लक्ष्य प्राप्त कर लिया,

किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने चौका लगा कर चैयरमैन इलेविन क्रिकेट टीम को दिलाई शानदार जीत आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं




किरतपुर से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती की यह खास रिपोर्ट,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!