Bijnor Express

बिजनौर में एक और किसान ने कृषि बिलों के विरोध में गेहूं की 4 बीघा फसल जोती

Bijnor: बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माहू में कृषि बिल के विरोध में जनपद में एक और किसान ने अपने खेत में लहलहाती गेंहू की फसल को नष्ट कर दिया, आप को बता दें कि जनपद के अलग-अलग जगहों पर किसानों द्वारा लगातार अपनी फसलों को जोतकर कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है,

कृषि बिल के विरोध में अब एक किसान ने फिर से 4 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल को जोतकर बिल का विरोध किया है। किसान का साफ तौर से कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल के विरोध में उसने अपनी गेहूं की फसल को जोता है

किसान इस सरकार में काफी परेशान है। सरकार अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए कृषि बिल को वापस नहीं ले रही है। जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब तक किसान अपनी फसल को नष्ट करता रहेगा

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव माहू के रहने वाले किसान सुनील कुमार ने अपनी 4 बीघा गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत डाला है।

किसान लगातार कृषि कानून बिल के विरोध में अपनी फसलों को ट्रैक्टर से जोतकर उन्हें नष्ट कर रहे हैं।जहां किसान को फसल जोतने से नुकसान हो रहा है। तो वही किसान का साफ तौर से कहना है कि जब तक कृषि बिल केंद्र सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम इस कानून के विरोध में अपनी खड़ी फसलों को ट्रैक्टर से जोतते रहेंगे

उधर किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए जहां एमएसपी 1925 रुपए है। तो वहीं किसानों को मजबूरी में 1100 रुपये में अपना गेहूं अन्य जगह पर हर बार बेचना पड़ता है। ना तो केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का पेमेंट बढ़ाया जा रहा है और ना ही एमएसपी मूल्य का निर्धारण किया जा रहा है।

इसको लेकर किसान परेशान है। जब तक कृषि बिल और एमएसपी को लागू नहीं किया जाएगा। तब तक किसान अब अपनी खेती को नष्ट करके विरोध करता रहेगा

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव माहू के रहने वाले किसान सुनील कुमार ने अपनी 4 बीघा गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत डाला, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!