Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद निवासी न्यायमूर्ति मोहम्मद फैज आलम खान अमरोहा जनपद के प्रशासनिक जज नियुक्त

🔹नजीबाबाद में मोअज़्ज़म खां फैमिली में खुशी की लहर,

Uttar Pradesh: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद फैज आलम खान को अमरोहा जनपद का प्रशासनिक जज नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति फैज़ आलम खान 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति बनाए गए थे

मोहम्मद फैज आलम खान

बिजनौर के नजीबाबाद में 26 जनवरी 1963 को जन्मे श्री फैज आलम खान ने 1986 में कानून की पढ़ाई पूरी की और नजीबाबाद की मुन्सफ़ी अदालत में प्रैक्टिस शुरू कर दी। पढ़ाई में तेज तर्रार श्री खान वकालत के साथ साथ न्यायिक सेवा परीक्षा में की तैयारी भी करते रहे और 2005 में उनका चयन उच्च न्यायिक सेवा (एच जी एस) के लिए हो गया।

वह 2016 में जिला व सेशन जज के रूप में पदोन्नत हुए तथा प्रदेश के कई जनपदों में न्यायिक सेवाएं प्रदान कीं। 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त हुए बाद में अतिरिक्त न्यायाधीश और वर्तमान में पूर्णकालिक जज हैं।

मोहम्मद फैज आलम खान के पिता जी जनाब मोहम्मद अजमल खाँ साहब

अमरोहा नगर में उनके कई दोस्त और साथी हैं तथा मुरादाबाद के एक प्रतिष्ठित परिवार में उनका विवाह हुआ है। पिछले दो दशकों से उनके एक क़रीबे दोस्त साजिद खान बताते हैं न्यायमूर्ति फैज़ आलम खान मधुरभाषी ,मेहनती, ईमानदार और सुलझे हुए इंसान हैं उनकी ईमानदारी और क़ानून की दक्षता के कारण ही उनको इतनी जल्दी हाईकोर्ट में पूर्णकलिक जज बना दिया गया है।

न्यायमूर्ति श्री खान का ताल्लुक़ नजीबाबाद के एक बड़े राजनैतिक घराने से है और उनके चाचा और बड़े भाई मोअज़्ज़म खान नजीबाबाद नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में उनकी भाभी व् श्री मोअज़्ज़म खान की पत्नी साबिया निशात उर्फ़ रेशम खान नजीबाबाद की चेयरपर्सन हैं

मोअज़्ज़म खां और उनकी पत्नी साबिया निशात

बिजनौर के पत्रकार सलाऊदी की यह खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!