Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसील में आज सुबह पत्रकारो ने अस्पताल द्वारा उत्पीड़न करने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। पूजा अस्पताल द्वारा दिये गए 2 करोड़ के मानहानि के नोटिस को लेकर पत्रकारो ने एकजुट होकर आवाज़ दबाने को लेकर धरना दिया।
आपको बता दे कि 3 माह पूर्व पत्रकार द्वारा अस्पताल के खिलाफ खबर लगाने पर व पीड़ित परिवार द्वारा पिता की मृत्यु हो जाने पर इलाज करने का आरोप लगाने पर अस्पताल ने छवि खराब करने पर 2 दिन पूर्व 2 करोड़ का नोटिस पत्रकरो व परिवार को भेजा था। जिसके उपरांत शाहवेज़ का शव देर रात पेड़ से लटका मिला था
पत्रकारो ने मृतक शावेज के मामले में मृतक शावेज़ के परिजनों को पूजा अस्पताल द्वारा 2 करोड रुपए का मुआवजा देने और लिखित में माफी मांगने की मांग उठाई व समाचार लगाने पर पत्रकारों की आवाज दबाने को लेकर धरना दिया।
मामला तीन माह पूर्व का मृतक शाहवेज के पिता मोबिन का नजीबाबाद के पूजा अस्पताल में बुखार के चलते निधन हो गया था निधन के बाद शाहवेज के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे इस प्रकरण को लेकर समाचार पत्र में खबरे भी प्रकाशित हुई थी। जिसके चलते अस्पताल की ओर से दो करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजकर मुकदमा किया गया था।
वही पूजा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर संदीप अग्रवाल ने 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपना पक्ष रखा व मरीज़ की मृत्यु होने के बाद भी वेंटिलेटर पर रखने व मरीज के परिवार वालों से तगड़ा बिल वसूलने के आरोपो को नकार दिया था साथ ही शाहवेज़ द्वारा दिये गए बयान को किसी के बहकावे में आकर हॉस्पिटल से पैसे वसूलने की बात कहते हुए वीडियो बनाने वाले पर हॉस्पिटल की छवि धूमिल करने पर कार्यवाही की बात कही थी इसी क्रम में 3 महीने बाद हॉस्पिटल की तरफ से नोटिस दिया गया।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…