Bijnor Express

बिजनौर में पत्रकारों ने उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना। मृतक शावेज़ के परिजनों को मुआवजा देने उठाई मांग। ख़बर छापने पर पूजा अस्पताल ने दिया था 2 करोड़ का मानहानि नोटिस

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसील में आज सुबह पत्रकारो ने अस्पताल द्वारा उत्पीड़न करने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। पूजा अस्पताल द्वारा दिये गए 2 करोड़ के मानहानि के नोटिस को लेकर पत्रकारो ने एकजुट होकर आवाज़ दबाने को लेकर धरना दिया।

आपको बता दे कि 3 माह पूर्व पत्रकार द्वारा अस्पताल के खिलाफ खबर लगाने पर व पीड़ित परिवार द्वारा पिता की मृत्यु हो जाने पर इलाज करने का आरोप लगाने पर अस्पताल ने छवि खराब करने पर 2 दिन पूर्व 2 करोड़ का नोटिस पत्रकरो व परिवार को भेजा था। जिसके उपरांत शाहवेज़ का शव देर रात पेड़ से लटका मिला था

पत्रकारो ने मृतक शावेज के मामले में मृतक शावेज़ के परिजनों को पूजा अस्पताल द्वारा 2 करोड रुपए का मुआवजा देने और लिखित में माफी मांगने की मांग उठाई व समाचार लगाने पर पत्रकारों की आवाज दबाने को लेकर धरना दिया।

मामला तीन माह पूर्व का मृतक शाहवेज के पिता मोबिन का नजीबाबाद के पूजा अस्पताल में बुखार के चलते निधन हो गया था निधन के बाद शाहवेज के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे इस प्रकरण को लेकर समाचार पत्र में खबरे भी प्रकाशित हुई थी। जिसके चलते अस्पताल की ओर से दो करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजकर मुकदमा किया गया था।

वही पूजा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर संदीप अग्रवाल ने 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपना पक्ष रखा व मरीज़ की मृत्यु होने के बाद भी वेंटिलेटर पर रखने व मरीज के परिवार वालों से तगड़ा बिल वसूलने के आरोपो को नकार दिया था साथ ही शाहवेज़ द्वारा दिये गए बयान को किसी के बहकावे में आकर हॉस्पिटल से पैसे वसूलने की बात कहते हुए वीडियो बनाने वाले पर हॉस्पिटल की छवि धूमिल करने पर कार्यवाही की बात कही थी इसी क्रम में 3 महीने बाद हॉस्पिटल की तरफ से नोटिस दिया गया।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!