सहानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कमल किशोर की जगह नजीबाबाद थाने से पुलिस चौकी इंचार्ज साहनपुर श्री जनप्रिय गॉड ने आज अपना कार्यभार संभाला ।
साहनपुर चौकी के नव नियुक्त प्रभारी जनप्रिय गौड़ ने कहा कि पीडि़तो को न्याय और क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगो से सहयोग की अपील की।
एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने साहनपुर चौकी प्रभारी कमल किशोर के स्थान पर नजीबाबाद थाने में तैनात एस आई जनप्रिय गौड़ को साहनपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। कमल किशोर की पदोन्नति होकर यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक के पद पर बिजनौर भेजा गया ।
जनप्रिय गौड़ ने बताया कि आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेकर न्याय दिला व क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि अपराधी या तो क्षेत्र छोड़ेगें नहीं तो उनका ठिकाना जेल की सलाखें होंगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।
साहनपुर से हमारे संवाददाता नसीमा अहमद की रिपोर्ट