आज विज़न कॉलेज नजीबाबाद में फार्मेसी डिपार्टमेंट के नए बैच का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री डॉक्टर फ़ैज़ हैदर फ़ैज़ रहे ।
स्वागत समारोह में विजन कॉलेज के डायरेक्टर श्री मोहम्मद अय्यूब एवं समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट श्री बृजेश कुमार और विजन कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री डॉ फ़ैज़ हैदर फ़ैज़ ने समस्त छात्र छात्राओं को भविष्य में कामयाब होने के गुर समझाएं व कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताए ।
अपने संबोधन में विजन कॉलेज के डायरेक्टर श्री मोहम्मद अय्यूब ने कोरोना के दर्दनाक वक़्त को भूल कर सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको बेहतर से बेहतरीन इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं ने मंच पर आकरअपना परिचय दिया।
मंच इस अवसर पर विजन कॉलेज के प्रिंसिपल श्री अनुज कुमार एवं कॉलेज की एचओडी सुश्री हर्षा सागर ,असिस्टेन्ट प्रोफेसर श्री मोहम्मद असकरी ने अपने विचार व्यक्त किए एवं सभी नए छात्र छात्राओं को कॉलेज के बैग वितरित किए।
इससे पूर्व कॉलेज की छात्राओं तनु प्रिया , रिसबा महक, इफरा फातमा, आलिया जबी,कायनात नजमी ,सूफिया हनीफ ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर फूलों से विशेष रंगोली बनाई और कॉलेज प्रांगण को खूबसूरती से सजाया जिस पर सभी अतिथियों ने इन छात्राओं की विशेष रुप से सराहना की .।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरिटेंडेंट श्री मोहम्मद अनीस ,श्री मोहम्मद इलियास (मोनू),श्री गुफरान काज़ी, श्री मोहम्मद अनवार, श्री अंकुश राजपूत ,श्री मोनू कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा।
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता अल्ताफ़ रज़ा की रिपोर्ट ।