Bijnor के शेरकोट में दवाई लेने जा रही युवती को गांव भनोटी के रस्ते में बुरी नियत से लड़को ने दबोचा। उनका कहना न मानने पर लड़की की बेरहमी से पिटाई
पुलिस नही कर रही लड़की की तहरीर पर कर्यवाही।
बताते दे कि कु, आएशा परवीन अपने घर से शेरकोट में दवाई लेने जा रही थी कि कुछ लड़के जो एक खेत मे शराब पी रहे थे लड़की को अकेला देख कर रोक लिया गया उसके बाद सभी ने लड़की के साथ बलात्कार करने के प्रयास किया लेकिन लड़की किसी तरह उनसे छूटकर थाने पहुची और आपबीती सुनाई।
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर एनसीआर काट कर 506, 323 में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन युवती (आयशा)ने बताया की शेरकोट पुलिस पीड़िता को ही जेल भेजने की बात कर रही है।
आएशा ने बताया कि वह शेरकोट अपनी स्कूटी से दवाई लेने जा रही थी अचानक कुछ तीन चार लड़कों ने मुझे रोका और स्कूटी रुक बाई और मोबाईल छीन लिया जिन्होंने ड्रिंक कर रखी थी उसे जबरन खेत में ले जाने का प्रयास किया उसके संग अनैतिक कार्य करने की कोशिश भी की किसी और ईख से गन्ना तोड़ कर बुरी तरह पीटा युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान नीले और कमर की चमड़ी उचढ़ गयी।
बमुश्किल बचकर में वहां से पुलिस थाना शेरकोट पहुँची जहां पर पुलिस ने उसे कल शाम से बिठा रखा है पुलिस ने आरोपियों को साठ गांठ कर के छोड़ दिया है।
आरोपियों में से एक को पहचानती है जिस का नाम चन्द्रभूषण उर्फ़ टप्पे बताया
रिपोर्ट बाई रोहित कुमार
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…