बिजनौर में विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने गोशाला का हवन-पूजन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।

Reported by: शुऐब क़ुरैशी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

  • विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने गोशाला का हवन-पूजन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।
  • विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाज के लोगों को भी गो सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।।

जनपद बिजनौर के बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के अफजलगढ़ के तुरतपुर ग्राम पंचायत में खंड विकास अफजलगढ़ की ओर से 30 लाख की लागत से बनी अस्थाई गोशाला का क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली,खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा व प्रधान सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को हवन-पूजन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाज के लोगों को भी गो सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली,खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, प्रधान सुरेंद्र सिंह,एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह के आलावा अल्पसंख्यक मोर्चा बिजनौर के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह आदि ने मंत्रोच्चार के बीच हवन में आहुतियां दीं।

फीता काटकर गोशाला का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने बताया कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी इस दयोदय गौशाला के संचालन में तन मन धन से सहयोग करेंगे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तुरतपुर ग्राम पंचायत में खंड विकास अफजलगढ़ की ओर से लगभग 27 लाख 40 हजार की लागत से बनी अस्थाई गोशाला का आज क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया
इस अस्थाई गोशाला में एक टीन सेट बना हुआ है। इसकी श्रमता 50 गोवंश को रखने की है। इसके अलावा भूमि पर चारा उगाकर संरक्षित गोवंशो को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण बिना जन सहयोग के संभव नहीं है। किसान इससे जुड़ें और एक-एक क्विंटल भूसा भी दान में दें। गौशाला की व्यवस्था शीघ्र ही किसी संस्था को सौंपी जाएगी। अस्थाई गोशाला का संचालन खंड विकास अफजलगढ़ अपनी देखरेख में करेगी। प्रधान सुरेंद्र सिंह ने आसपास के ग्रामीणों से पहली रोटी गाय के नाम दान करने की अपील की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि गोशाला निर्माण से गांव के लोगों के अलावा अन्य लोगों को भी बेसहारा मवेशियों से राहत मिलेगी। गौशाला की व्यवस्था शीघ्र ही किसी संस्था को सौंपी जाएगी। अस्थाई गोशाला का संचालन खंड विकास अफजलगढ़ अपनी देखरेख में करेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह के आलावा ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, बीडीओ दिनेश शर्मा,अल्पसंख्यक मोर्चा बिजनौर के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष खेल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि नितिन चौहान, राहुल ठाकुर, प्रधान मनित प्रताप सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान,प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान पति रईस वकील, प्रधान पति तसव्वुर कुरैशी,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,प्रधान गुरूवचन सिंह, प्रधान कैलाशचन्द्र चौधरी, तेजपाल सिंह चौहान,प्रधान पति गितेंद्र चौधरी,पूर्व चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह, प्रधान कपिल कुमार, विजेन्द्र चौधरी,पूर्व प्रधान रामनाथ सिंह चौहान,समाजसेवी अतुल अग्रवाल, बसंत कुमार पूर्व प्रधान चिरंजीलाल, सचिव इरफान अली तथा रोजगार सेवक सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
admin

Recent Posts

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

7 days ago

बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…

7 days ago

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

1 week ago

आसपा ने शूरू की 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी नजीबाबाद मे मीटिंग का हुआ आयोजन

बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…

1 week ago

नजीबाबाद के इन दो बैंको की हठधर्मिता के बीच फंसी बुजुर्ग महिला ग्राहक पूरा परिवार झेल रहा प्रताड़ना

बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…

3 weeks ago