#coronavirus संकट के समय #Hajj2020 के लिए 10.000 लोगों को हज़ करने की इज़ाजत दी गई हैं, दुनियाभर में फैले इस कोरोना संक्रमण की दवाई नहीं बनने से दुनिया परेशान हैं वहीं सऊदी अरब ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए दस हज़ार हज़ यात्रियों के लिए इंतजाम कर के सऊदी अरब दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया हैं, शानदार इंतजामों व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शकून से हज़ कर रहे हैं हाजी,
सऊदी अरब कोरोना संक्रमण की बिमारी से जूझ रहा हैं यहाँ 270,000 से अधिक लोग इस बिमारी की चपेट में आए हुए हैं और 3000 हजार से अधिक लोगो ने अपनी जांन भी गंवा दी हैं, यहीं वजह है कि पहलें सिर्फ़ यहाँ एक हज़ार लोगों को ही हज़ करवाने पर विचार विमर्श किया जा रहा हैं था,
एक नजर इधर भी इस साल हज के दौरान जमकर मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं हज़यात्री कई लोगों के दिमाग में यह बात भी घूम रहीं हैं उन्हें बता दूँ कि, इस साल कोरोना वायरस की वजह से सभी हाजियों को 2 मिटर दूरी रखने के आदेश हैं वहीं किसी भी चीज़ को छूना मना हैं वहीं #कुरआन_मज़ीद भी लोग मोबाईल फ़ोन में पढ़ रहें हैं, यहीं वजह है कि इस साल मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा हैं,
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…