Bijnor Express

Hajj2020 सोशल डिस्टेंसिंग सिस्टम व इंतजामों की दुनियाभर में सऊदी अरब की हो रही हैं सराहना,

कोरोना वायरस संकट के समय में #Hajj2020 के लिए सऊदी अरब में सोशल डिस्टेंसिंग सिस्टम व इंतजामों की दुनियाभर में जमकर हो रहीं हैं सराहना जानें क्यों हो रहीं हैं सराहना,

#coronavirus संकट के समय #Hajj2020 के लिए 10.000 लोगों को हज़ करने की इज़ाजत दी गई हैं, दुनियाभर में फैले इस कोरोना संक्रमण की दवाई नहीं बनने से दुनिया परेशान हैं वहीं सऊदी अरब ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए दस हज़ार हज़ यात्रियों के लिए इंतजाम कर के सऊदी अरब दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया हैं, शानदार इंतजामों व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शकून से हज़ कर रहे हैं हाजी,

सऊदी अरब कोरोना संक्रमण की बिमारी से जूझ रहा हैं यहाँ 270,000 से अधिक लोग इस बिमारी की चपेट में आए हुए हैं और 3000 हजार से अधिक लोगो ने अपनी जांन भी गंवा दी हैं, यहीं वजह है कि पहलें सिर्फ़ यहाँ एक हज़ार लोगों को ही हज़ करवाने पर विचार विमर्श किया जा रहा हैं था,

एक नजर इधर भी इस साल हज के दौरान जमकर मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं हज़यात्री कई लोगों के दिमाग में यह बात भी घूम रहीं हैं उन्हें बता दूँ कि, इस साल कोरोना वायरस की वजह से सभी हाजियों को 2 मिटर दूरी रखने के आदेश हैं वहीं किसी भी चीज़ को छूना मना हैं वहीं #कुरआन_मज़ीद भी लोग मोबाईल फ़ोन में पढ़ रहें हैं, यहीं वजह है कि इस साल मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!