Bijnor Express

जनपद बिजनौर में भूजल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा

प्रत्येक वर्ष 06 से 22 जुलाई के मध्य “भूजल सप्ताह“ का होगा आयोजन, विशेष रूप से स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों शैक्षिक संस्थानों की सुनिश्चित की जाएगी व्यापक सहभागिता, वर्षा जल संचयन एवं भूजल संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण यथासंभव क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा. -जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय
 

बिजनौर न्यूज़:- जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में भूजल जागरूकता के एक अभियान का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 06 से 22 जुलाई के मध्य “भूजल सप्ताह“ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल रूप से संचालित करने के लिए विशेष रूप से स्थानीय स्कूलों, कालिजों, शैक्षिक संस्थानों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक व्यक्ति तक भूजल संरक्षण से संबंधित संदेश पहुंच जाए और सभी लोग इसके प्रति जागरूक होकर सहभागिता के साथ भूजल के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि भूजल सप्ताह के जन सामन्य में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए परिचर्चा और संवाद निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन करना तथा पोस्टर्स, होर्डिग, बैनर्स इत्यादि का प्रदर्शन कराया जाना है। उन्होने बताया कि पद यात्राओं, रैलियों, संगोष्ठियों, साइकिल परेड आदि का आयोजन किया जाना तथा फिल्म/वृत्तचित्र, स्लाइड-शो, आकाशवाणी, रेडियों कार्यक्रम, दूरदर्शन आदि के माध्यम से भूजल के उपयोग किये जाने एवं भूजल संरक्षित किये जाने हेतु प्रचार प्रसार करना तथा वर्षा जल संचयन एवं भूजल संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण यथासंभव क्षेत्र, के माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भूजल सप्ताह की अवधि में कराया जाना है।

जिलाधिकारी महोदय कि 16 जुलाई, 2020 को सभी प्राथमिक/जूनियर हा0स्कूल में भूगर्भ जल बचाव विषय पर रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया जायेगा तथा 17 जुलाई, 2020 को पेंटिग, चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 20 जुलाई, 2020 को को ब्लाक स्तर पर भूगर्भ जल बचाव विषय के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसमें समस्त प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जायेगा और 21 जुलाई, 2020 को तहसील  स्तर पर गोष्ठी का आयोजन कराया जायेगा, जिसका आयोजन उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी न0पा0परि0/नगर पंचायत द्वारा कराया जायेगा।

उन्होने बताया कि 22 जुलाई, 2020 को जनपद मुख्यालय पर विकास भवन सभाकक्ष में 12ः00 बजें बर्षा जल है जीवन-धारा, इसका संकल्प हमारा विषय पर गोष्ठी करायी जायेगी जिसमें इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, इन्जीयरिंग कालेज के प्रधानाचार्य को आमंत्रित किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश कि जिले में भूजल की सुरक्षा नियोजित विकास, संरक्षण एवं विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जन-जागरूकता हेतु उपरोक्त कार्यक्रमों को प्रभावी ढग से आयोजित करायें और भूजल सेना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल संरक्षण का प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिंस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग तथा स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराएं। 

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!