▪️बिजनौर के फैज़ ने रुद्रप्रयाग में गरीब किसान की 16 बकरियां चुराई,
बिजनौर के एक युवक ने 27 फरवरी को ऊखीमठ तहसील के एक ग्रामीण की 16 बकरियां चुरा लीं। इस क्षेत्र में से पहले कभी भी किसी इंसान ने ऐसा नहीं किया है ऐसा इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र के लोगों के बीच में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है बता दें कि ऊखीमठ तहसील में कई लोग पशुपालन के जरिए अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी इस पुश्तैनी व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं मगर कभी भी किसी ने जानवरों को चोरी नहीं किया है
ऊखीमठ में जिसने बकरियां चुराई हैं उसकी पहचान बिजनौर के रहने वाले फैज के रूप में हुई है। पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले आरोपी फैज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चलिए आपको पूरी घटना की संक्षिप्त जानकारी देते हैं। आगे पढ़िए दरअसल 27 फरवरी 2022 को थाना ऊखीमठ के क्षेत्र के निवासी श्री बलवंत सिंह निवासी ग्राम करोखी ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि उनके सिरसोली स्थित बकरियों के बाड़े में से बड़ी-बड़ी 16 बकरियां अचानक ही गायब हो गई हैं। थाने में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बुग्यालों में भारी बर्फबारी के कारण उनके द्वारा बकरियों को इसी बाड़े में रखा जाता है। पशुपालन उनका पुश्तैनी धंधा है और 15-20 साल से उनके द्वारा इस धंधे को किया जा रहा है मगर आज तक कभी उनके साथ और उनके परिवार के साथ ऐसी कोई घटना नहीं घटी है।
उन्होंने कहा है कि बीमारी, प्राकृतिक आपदाएं जंगली जानवरों का खतरा अलग बात है परंतु इस तरीके से इतनी ज्यादा संख्या में कभी भी उनकी बकरियां गायब नहीं हुई हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और सूत्रों के माध्यम से पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंची और 27 मार्च 2022 को पुलिस ने आखिरकार बिजनौर के निवासी फैज को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें की बकरियों की चोरी में उसके अलावा उसके अन्य सहयोगी भी शामिल थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने चोरी की गईं बकरियों को सीज कर लिया है।
वहीं इस घटना के बाद उत्तराखंड में रह रहे मजदूरों में भारी रोष देखा जा रहा हैं, उत्तराखंड में रह रहे बिजनौर वासियों का कहना है कि लगातार इस तरह की घटनाओं से जनपदभर के लोगों की छवि खराब हो रही हैं,
बिजनौर में जंगली सूअर व गुलदार में हुआ खूनी संघर्ष दोनों की हुई मौत। ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट।
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…