सपा सरकार मे हर वर्ग खुशहाल था :- शहजाद मलिक

नजीबाबाद न्यूज़:-  उ.प्र.भाजपा सरकार से अजिज लोगो का रुख अब तेजी से समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ रहा हैं। इसी कङी मे नजीबाबाद के ग्राम खाई खेङी के मजबूत समाज सेवी व  कासिम अली के होनहार पुत्र  जनपद के मशहूर पत्रकार शहजाद मलिक ने अपने आवास पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन कर अपने समर्थको सहित समाजवादी पार्टी का दामन  थाम लिया इस मोके पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी मे उनका स्वागत करते हुए समाजवादी व्यापार सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिस पर समर्थको मे उत्साह की लहर दोङ पङी तथा फूल माला पहना कर उनको मुबारकबाद दी गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नजीबाबाद के ग्राम खाईखेड़ी में युवा समाजसेवी शहजाद मलिक द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिला अध्यक्ष मौ० अतहर  ने युवा समाजसेवी शहजाद मलिक की प्रशंसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूर्व सपा सरकार में हर बार खुशहाल सा तथा सभी जाति में धर्म के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य किए जा रहे थे परंतु मौजूदा सरकार में लोगों को जात पात जाति धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है 2022 विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी व्यापार सभा के जिला महासचिव राजेश गोयल ने कहा की भाजपा सरकार नोटबंदी जीएसटी जैसे अनेक टेक्स लगाकर व्यापारियों सहित आम जन की कमर तोडने का काम किया युवजन सभा के पुर्व जिला सचिव एवं युथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला सचिव अदनान राईन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की इस दो इंजनो वाली सरकार मे उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। प्रदेश से कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

आज बहन बेटियों की खुले आम आबरु लूटी जाती और फिर उनकी बर्बरता पूर्वक उनकी मृत्यु करदी जाती है। सपा के युवा नेता अदनान राईन ने कहा की आज भाजपा सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए बिना विपक्ष के तीन कृषि विधेयक पारित कर दिए जिससे अब किसान भाईयो की फसलें बडे व्यापारियों के हाथो मे होगी तथा व्यापारी अपनी मनमर्जी उनकी फसलो का दाम देगे व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष मौ अतहर जिला महासचिव राजेश गोयल व युवजन सभा के जिला सचिव अदनान राईन ने  शहजाद मलिक को समाजवादी व्यापार सभा  का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए फूल माला पहनाकर उनका आभार जताया। इस मौके पर शहजाद मलिक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टियों में शामिल हुए शहजाद मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्म वह जाति के लोगों की पार्टी है तथा समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश का विकास कर सकती है।

उन्होंने सभी समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि आज जितने भी उनके समर्थक हैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने व्यापार सभा  जिला अध्यक्ष मौ अतहर  से उम्मीद जताते हुए कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देना कार्य करेंगे इस मौके पर जिलाध्यक्ष मौ अतहर , जिला महासचिव राजेश गोयल, युवजन सभा के पूर्व  जिला सचिव निवर्तमान जिला सचिव मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड अदनान राईन पुर्व जिला पंचायत प्रत्याशी विशाल अल्वी मो अहमद , समाजवादी सपा के वरिष्ठ नेता फुरकान खान प्रकाश खान ग्राम पंचायत कमालपुर के शमीम उर्फ बादशाह नफीस शरीफ साबिर अक्सर फरीद हिकमत जावेद जाकिर बंदे हसन अकरम महबूब शमशीर मीरापुर  हनीफ निसार फारुख आदि मौजूद रहे।

Aasid Aasid

Recent Posts

आगामी त्यौहारों के दृष्टिकोण सहानपुर पुलिस चौकी पर हुई शांति समिति की बैठक

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…

2 days ago

नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का करवाया इफ़्तार

बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…

2 days ago

खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मिठाई व किराने की दुकानों के लिए सेंपल, मचा हड़कंप

बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…

2 days ago

आगामी त्यौंहारों को मद्देनज़र रखते हुए नहटौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…

5 days ago

पवित्र माह रमज़ान वह होली के पर्व को मद्देनज़र रखते हुए अफजलगढ़ कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक

🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें।‌ क्षेत्र में…

5 days ago

बिजनौर बेल्जियम की मजबूत होती दोस्ती राजकुमारी एस्ट्रिड का 750 करोड़ का निवेश

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…

1 week ago