Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

सपा सरकार मे हर वर्ग खुशहाल था :- शहजाद मलिक

नजीबाबाद न्यूज़:-  उ.प्र.भाजपा सरकार से अजिज लोगो का रुख अब तेजी से समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ रहा हैं। इसी कङी मे नजीबाबाद के ग्राम खाई खेङी के मजबूत समाज सेवी व  कासिम अली के होनहार पुत्र  जनपद के मशहूर पत्रकार शहजाद मलिक ने अपने आवास पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन कर अपने समर्थको सहित समाजवादी पार्टी का दामन  थाम लिया इस मोके पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी मे उनका स्वागत करते हुए समाजवादी व्यापार सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिस पर समर्थको मे उत्साह की लहर दोङ पङी तथा फूल माला पहना कर उनको मुबारकबाद दी गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नजीबाबाद के ग्राम खाईखेड़ी में युवा समाजसेवी शहजाद मलिक द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिला अध्यक्ष मौ० अतहर  ने युवा समाजसेवी शहजाद मलिक की प्रशंसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूर्व सपा सरकार में हर बार खुशहाल सा तथा सभी जाति में धर्म के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य किए जा रहे थे परंतु मौजूदा सरकार में लोगों को जात पात जाति धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है 2022 विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी व्यापार सभा के जिला महासचिव राजेश गोयल ने कहा की भाजपा सरकार नोटबंदी जीएसटी जैसे अनेक टेक्स लगाकर व्यापारियों सहित आम जन की कमर तोडने का काम किया युवजन सभा के पुर्व जिला सचिव एवं युथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला सचिव अदनान राईन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की इस दो इंजनो वाली सरकार मे उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। प्रदेश से कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

आज बहन बेटियों की खुले आम आबरु लूटी जाती और फिर उनकी बर्बरता पूर्वक उनकी मृत्यु करदी जाती है। सपा के युवा नेता अदनान राईन ने कहा की आज भाजपा सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए बिना विपक्ष के तीन कृषि विधेयक पारित कर दिए जिससे अब किसान भाईयो की फसलें बडे व्यापारियों के हाथो मे होगी तथा व्यापारी अपनी मनमर्जी उनकी फसलो का दाम देगे व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष मौ अतहर जिला महासचिव राजेश गोयल व युवजन सभा के जिला सचिव अदनान राईन ने  शहजाद मलिक को समाजवादी व्यापार सभा  का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए फूल माला पहनाकर उनका आभार जताया। इस मौके पर शहजाद मलिक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टियों में शामिल हुए शहजाद मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्म वह जाति के लोगों की पार्टी है तथा समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश का विकास कर सकती है।

उन्होंने सभी समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि आज जितने भी उनके समर्थक हैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने व्यापार सभा  जिला अध्यक्ष मौ अतहर  से उम्मीद जताते हुए कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देना कार्य करेंगे इस मौके पर जिलाध्यक्ष मौ अतहर , जिला महासचिव राजेश गोयल, युवजन सभा के पूर्व  जिला सचिव निवर्तमान जिला सचिव मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड अदनान राईन पुर्व जिला पंचायत प्रत्याशी विशाल अल्वी मो अहमद , समाजवादी सपा के वरिष्ठ नेता फुरकान खान प्रकाश खान ग्राम पंचायत कमालपुर के शमीम उर्फ बादशाह नफीस शरीफ साबिर अक्सर फरीद हिकमत जावेद जाकिर बंदे हसन अकरम महबूब शमशीर मीरापुर  हनीफ निसार फारुख आदि मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!