Bijnor Express

कुवैती अमीर के देहांत से अरब मुल्कों में शोक की लहर, कुवैत में तीन बंद व 40 दिनों के शोक की घोषणा

▪️भारतीय PM को कुवैत के दर्शन करवाने की इच्छा रह गई अधूरी, अभी तक किसी भी भारतीय पीयम ने कुवैत का दौरा नहीं किया है,

Kuwait: कुवैत के आमिर शेख सबा अल अहमद अल जाबर अल सबाह का अमरीका में इलाज़ के दौरान हुआ निधन. खबर के बाद अब पूरा देश में शोक की लहर,

सभी अरब देशों ने कुवैती अमीर के देहांत पर जताया गहरा दुख, कुवैत में 40 दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की, जिसमें तीन दिन के लिए सरकारी विभागों की छुट्टी का भी ऐलान किया गया है,

बता दे कि 91 वर्षीय शेख सबा ने साल 2006 से धनी तेल उत्पादक और अमेरिका के सहयोगी के रूप में शासन कर रहे थें, और अपनी विदेश नीति को 50 से अधिक वर्षों तक चलाया था. “कुवैती लोगों, इस्लामी और अरब दुनिया और मित्र देशों के लोगों के लिए अत्यंत दुख और शोक के साथ,

अमीरी दीवान ने कुवैत के अमीर, शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.

दुनिया भर में इंसानी कामों के लिए जाने जाते थे अमीर कई बार UN भी कर चुका है सम्मानित,

भारत और भारतीयों को बहुत पसंद करते थे शेख सबा अल अहमद अल जाबर अल सबाह, भारतीय पीयम मोदी को भी कुवैत आने की दी थी दावत,

HH शेख Nawaf Al Ahmad को कल कुवैत के अमीर के रूप में शपथ दिलाई जाएगी,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!