Bijnor: किरतपुर ब्लॉक के ग्राम भनेड़ा मेमन दूधली आदि गांव में सट्टे का कारोबार पिछले दिनों से खूब फल फूल रहा है जिसकी दलदल में फंस कर हर रोज कई व्यक्ति अपना सब कुछ लुटा कर बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं, आजकल आईपीएल अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है गांव भनेडा के कई मोहल्ले में लड़के इकट्ठे होकर आईपीएल में खूब धन की लूटमार कर रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के अनेक मोहल्लों में आठ दस लड़कों का झुंड आपस में इकट्ठा होकर बैठ जाता है जिनपर कोई शक भी नहीं करता जिसकी आड मे युवा आईपीएल में खूब सट्टा लगा रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में क्षेत्र में चोरियों के साथ-साथ लूटमार की घटनाएं बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं भनेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एवं उनकी समस्त टीम इन सट्टा माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं और मुखबिर की तंत्र द्वारा जाल बिछाए हुए हैं परंतु अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली
सूत्रों द्वारा पता चला है कि रात के अंधेरे में कुछ लड़के टोली बनाकर एकांत में बैठ जाते हैं और जो मजबूत टीम होती है उस पर आपस में दाव लगाते हैं परंतु दांव लगाने वाली टीम हार जाती है तो दांव लगाने वाले व्यक्ति जीतने वाले व्यक्ति को डबल राशि देता है जिसकी दलदल में फंस कर व्यक्ति अपनी गाढ़ी कमाई इस आईपीएल में गवा रहा है जिससे कुछ परिवारों में खाने पीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन उस परिवार में लड़ाई झगड़ा रहता है
अब यह सोचने का विषय है स्थानीय पुलिस इस आईपीएल पर लगे सट्टे को कैसे समाप्त करती है अगर स्थानीय पुलिस ने जल्द ही इस आईपीएल पर लगे सटटे पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई तो वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र में चोरी के साथ-साथ लूटमार की घटनाएं अत्यधिक बढ़ेंगी
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
© Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…