instagram follow
Ad

प्रशासन के अथक प्रयासों के चलते बिजनौर में दम तोड़ रहा हैं कोरोना संक्रमण

🔸बिजनौर अगिन श्मन विभाग द्रारा महिला थाना जाटान चौकी सहित शहर को किया गया, सैनिटाईज़,

उत्तर प्रदेश का बिजनौर जनपद प्रशासन के अथक प्रयास के आगे कोरोना अब दम तोड़ता नज़र आ रहा है जिसके चलतें आज अग्नि श्मन विभाग द्रारा,महिला थाना,

तहसील चौकी,जाटान चौकी सहित सदर बाजार, सर्राफा बाजार, घंटा घर, पोस्ट आफिस का चौराहा, रोडवेज़ आदि स्थानोत को सैनिटाईज़ किया गया, सैनिटाईज़

अभियान उस वक्त तक ज़ारी रहेंगा,जब ताक बिजनौर पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त नही हो जाता। इस अभियान को सफल बनाने मे अहम भमिका निभा रहे,अग्नि श्मन अधिकारी शिशुपाल सिंह,श्री सतवीर सिंह, अरूण कुमार, मोहित कुमार, रविशंकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे थे,

बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें