Bijnor Express

नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद के प्रयासों से मिले क्षेत्र के दो पुलों से ग्रामवासियों में खुशी

Bijnor: नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद के अथक प्रयासों से नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक और बड़ा विकास कार्य स्वीकृत हुआ है

जिससे ग्राम बीरूवाला, जट्टी वाला, ताहरपुर, मेदूवाला, बुड्ढी बडि़या, मथुरापुर मोर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में निवास कर रहे सिख समाज के लोगों को सीधा सीधा फायदा पहुंचेगा ।

विधायक नजीबाबाद हाजी तस्लीम अहमद ने 29 दिसंबर 2020 को पूरनपुर-बिजोरी-जट्टी वाला मार्ग के किलोमीटर 11 पर क्षतिग्रस्त मालन नदी के रपटे के स्थान पर पुल निर्माण की मांग शासन से की थी

इस मार्ग पर पड़ने वाला रपटा क्षतिग्रस्त हो गया था तथा वर्षा ऋतु में मालन नदी के तेज उफान के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता था जिस वजह से स्कूली बच्चे आसपास के क्षेत्रों के मरीज अन्य लोगों का आवागमन इस मार्ग से टूट जाता था

इस मार्ग से उपरोक्त ग्राम वासियों का हरिद्वार रोड से संपर्क जुड़ा है। क्षेत्रवासियों ने इस स्थान पर नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद से पुल के निर्माण की मांग की थी

जिस पर विधायक ने शासन को प्रस्ताव भेजा था और खुद भी लखनऊ में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से इस संबंध में मुलाकात की थी। शासन ने विधायक हाजी तस्लीम अहमद की मांग पर उपरोक्त मार्ग पर पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है।

यह पुल लगभग एक करोड़ 1.69 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा जिसका निर्माण कार्य वर्षा ऋतु के तुरंत बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा। पुल के मंजूर होने की जानकारी पाकर क्षेत्रवासियों में विधायक नजीबाबाद हाजी तस्लीम अहमद के प्रति खुशी है

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!