Bijnor: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के औचक निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली गंदगी एवं व्यवस्थाओंक् पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशाला शैली में सुधार लाने की दी चेतावनी,
ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल तथा हल्दौर में ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया का भी किया मुआयना
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वाहन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अंतर्गत रिक्त हुए ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हल्दौर का निरीक्षण भी किया गया
जिलाधिकारी श्री मिश्रा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल पहुंचे तथा वहां ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में संपन्न कराएं।
तदोपरांत जिलाधिकारी हल्दौर ब्लॉक पहुंचे और वहां पर भी नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए नियमानुसार नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी श्री मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हल्दौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पाई जाने वाली गंदगी और अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सैनिटाइजेशन सहित पूरी तरह सफाई रखी जाए और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, औषधि भंडार आदि का निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, वितरण एवं स्टॉक संबंधी अभिलेखों का अवलोकन भी किया।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाए और क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए
©Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…