Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

डीएम उमेश मिश्रा ने किया हल्दौर सामुदायिक स्वास्थ्य का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर दी कड़ी चेतावनी

Bijnor: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के औचक निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली गंदगी एवं व्यवस्थाओंक् पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशाला शैली में सुधार लाने की दी चेतावनी,

ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल तथा हल्दौर में ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया का भी किया मुआयना

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वाहन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अंतर्गत रिक्त हुए ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हल्दौर का निरीक्षण भी किया गया

जिलाधिकारी श्री मिश्रा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल पहुंचे तथा वहां ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में संपन्न कराएं।

तदोपरांत जिलाधिकारी हल्दौर ब्लॉक पहुंचे और वहां पर भी नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए नियमानुसार नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी श्री मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हल्दौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पाई जाने वाली गंदगी और अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सैनिटाइजेशन सहित पूरी तरह सफाई रखी जाए और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, औषधि भंडार आदि का निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, वितरण एवं स्टॉक संबंधी अभिलेखों का अवलोकन भी किया।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाए और क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!