बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जिले में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा हटाने की खुद संभाली गई कमान, ग्राम शरफुद्दीन बहादुरपुर में लगभग 196 बीघा क़ब्ज़ा मुक्त कराई गई ज़मीन का किया निरीक्षण, उक्त भूमि को गो आश्रय स्थल के रूप में विकसित करने हेतु गोवंश संरक्षण के लिए चारों तरफ़ खाई खोदने के दिए निर्देश, सड़क के किनारे गंदगी पाए जाने पर ईओ नगर पालिका का स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किरतपुर स्थित कान्हा गोशाला का औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश आश्रय स्थल में पाए गए। इस अवसर पर उन्होंंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को गोआश्रय स्थल में साफ सफाई रखने तथा गोवंश के चारे की एवं पानी की ससमय अपेक्षित रूप से व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गायों को किसी भी तरह की चारे की कोई कमी न होने पाए, इसके लिए नगर पालिका द्वारा चारे की व्यवस्था कराएं तथा गर्मी के मौसम में गायों को कोई दिक्कत न हो उन्हें समय-समय पर पानी पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशु विभाग के डॉक्टर को समय-समय पर गायों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।
तदुपरांत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मालन नदी के किनारे कब्जामुक्त कराई जाने वाली भूमि का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका क्षेत्र के जिस रास्ते से गुजरे, उसके किनारों पर गंदगी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका किरतपुर का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा गया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी स्तर पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध रूप से कब्जा की गई 01 इंच जमीन भी कब्जा मुक्त करा कर उसे जनसामान्य के हितार्थ प्रयोग में लाई जाएगी। इसी क्रम में आज उनके द्वारा तहसील नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर शरफुद्दीन हुसैन क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी के किनारे पर लगभग 196 बीघा कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का गोआश्रय स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निरीक्षण किया गया।
भूमि पर तालाब पाए जाने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को निर्देश दिए कि तालाब को अच्छी तरह से खुदवाएं और उसमें भरपूर पानी की व्यवस्था करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गोवंश संरक्षण के लिए भूमि के चारों को खाई खुदवाना सुनिश्चित करें ताकि गोवंश बाहर न जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©Bijnor express
जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले…
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की एक आवश्यक बैठक प्रभात वेंकट हाल नजीबाबाद कोटद्वार…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…
बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…