Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

नजीबाबाद में पार्क व मिनी स्टेडियम बनाने की मांग हुईं तेज़, विधायक ने डीएम से की मुलाकात

▪️वहीं चैयरपर्सन पुत्र शहबाज़ ने वाहिदनगर में पड़े तालाब का सौंदर्यीकरण कर आसपास पार्क का कार्य शूरू करने की बात करते हुए बिजनौर एक्सप्रेस वाहटसप ग्रुप में फोटो शेयर की हैं,

▪️नजीबाबाद से विधायक हाजी तसलीम अहमद ने संज्ञान लेते हुए डीयम से मुलाकात कर पार्क के लिए 20 लाख देने की घोषणा की है,

Bijnor: नजीबाबाद के विधायक हाजी तसलीम अहमद ने जिलाधिकारी बिजनौर से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि नजीबाबाद की जनता द्वारा काफी समय से नगर में पार्क बनाने की मांग की जा रही है।

अनेकों बार इसका मुद्दा भी उठाया गया है और अब पुनः नगर के बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों द्वारा पार्क बनाने की मांग उठाई जा रही है। जिसका विधायक नजीबाबाद हाजी तसलीम अहमद ने संज्ञान लेते हुए आज एक मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर से मिलकर उन्हें सौंपा।

जिसमें उन्होंने नजीबाबाद नगर के समीप मौजा रामपुर बनवारी (वाहिदनगर) में 19.50 बीघा जमीन, जो कि नगर पालिका परिषद नजीबाबाद की सीमा के अंतर्गत आती है उसमें पार्क बनाने की मांग की। विधायक हाजी तसलीम अहमद ने पार्क में बच्चों के झूले एवं अन्य व्यायाम संबंधी उपकरणों एवं पार्क की आवश्यकतानुसार अपनी विधायक निधि से रूपये 20 लाख देने की भी घोषणा की है।

जो कि नजीबाबाद की जनता के जनहित में होगा। मांग पत्र स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी बिजनौर ने विधायक हाजी तसलीम अहमद को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को उपरोक्त जमीन पर पार्क बनाने की जिम्मेदारी सौंपेंगे |

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!