Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर के जामुन वाला में हाथी के हमले में एक किसान की हुईं मौत

Bijnor: दरअसल जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क से होता हुआ एक जंगली हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा जहाँ पर खेत की रखवाली कर रहे दो किसान को हाथी ने ज़मीन पर पटक दिया ग़नीमत रही एक साथी तो बच गया लेकिन दूसरा साथी न बच सका जिसको इलाज के लिए जाते हुए ही मौत हो गई जवान मौत के बाद परिजनों व इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है,

मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम हाथी की पहचान करने में जुट गई है साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है,

बिजनौर के जामुन वाला इलाके में जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क का एक हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा वहॉ पहले से मौजूद 32 साल का किसान कुलदीप ने शुरू में हाथी को भगाने की कोशिश की लेकिन जब अकेले से हाथी नही भागा तो कुलदीप अपने घर से आस पड़ोस के दस साथियों को जंगल ले गया,

जहाँ पर गन्ने के खेत मे पहले से ही जंगली हाथी छिपा था सबसे पहले तीन साथी गन्ने के खेत मे हाथी को भगाने के मकसद से घुसे थे लेकिन इसी बीच कुलदीप के दोस्त को हाथी ने ज़मीन पर पटक दिया उसके बाद कुलदीप को भी कई बार पटकने ने कुलदीप ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि कुलदीप का दुसरे साथी को और साथियों ने बचा लिया

फिलहाल मौके पर वन विभाग व पुलिस की टीम जंगलों में हाथी की तलाश में धूल फांक रही है लगता है हाथी अपने ठिकाने वापिस लौट गया है दर्दनाक हादसे के बाद पूरा इलाका हाथी की दहशत में है साथ ही कुलदीप के जाने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर देखने को मिल रही है,




धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!