Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर के धामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग वह मुर्गी कारोबारियों में मची खलबली

Bijnor: जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ दिन पहले मुर्गी फार्म पर कई मुर्गे मरे हुए मिले थे। अन्य जगहों पर भी कव्वे और अन्य पक्षी मरे हुए मिल रहे थे।पक्षियों के मृत मिलने पर पशु चिकित्सक द्वारा पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया गया था,

इस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्रशासन को अब मिली है। इस रिपोर्ट के आधार पर बर्ड फ्लू की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गे के पोल्ट्री फार्म के 1 किलोमीटर के दायरे को प्रशासन द्वारा सील करा दिया गया है। मुर्गे सहित अन्य पक्षियों को भी मिट्टी में दबाया जा रहा है।

जनपद बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के आमखेड़ा संजरपुर गांव में 28 दिसंबर को एक पोल्ट्री फार्म मालिक के कई मुर्गे मरने की सूचना जिला प्रशासन को हुई थी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक अधिकारी ने सभी मुर्गों को दबाने के आदेश दिए थे और पोस्टमार्टम के लिए कुछ मुर्गों को भेजा गया था।

अब रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि इन मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी। वही पोल्ट्री फॉर्म के मालिक मदन पाल ने बताया कि 28 दिसंबर को उनके पोल्ट्री फॉर्म में कुछ मुर्गियां मर गई थी। इसकी सूचना उसने कांटेक्ट फार्मिंग कंपनी के लोगों को दी थी।उधर प्रशासन द्वारा मरी हुई मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया गया। अब पता चला है कि उन मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी। वही पोल्ट्री फॉर्म के मालिक द्वारा सभी मुर्गियों को मिट्टी में दबा दिया गया है।

बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए एसडीएम धामपुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले गांव अमखेड़ा संजरपुर में एक पोल्ट्री फॉर्म में कई मुर्गियां मर गई थी। इन मुर्गियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को अब मिली है। रिपोर्ट के आधार पर मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। इस गांव के 1 किलोमीटर के दायरे को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है और आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में मुर्गी पोल्ट्री फार्म वाले सभी मालिकों को मुर्गी मिट्टी में दबाने के लिए आदेश दिए गए हैं,

रिपोर्टर दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौ

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!